March 16, 2025

दिल्ली में हर साल पाइप लाइन लीकेज की समस्या बनी जस की तस

Delhi Jal Board

90 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों और सरकार की लापरवाही से दिल्ली मोहन गार्डन के गाँधी चौक रोड, नियर राहुल प्रॉपर्टी के गुरुद्वारा रोड और कई ऐसे जगह-जगह पाइप लाइनों में कई सालो से लीकेज नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सैकड़ों लीटर पेयजल नालियों व सड़क पर बह रहा है, वहीं घरों में दूषित पानी पहुंचाया जा रहा है। शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे जनता परेशान हैं।

आपको बता दे कि मोहन गार्डन में दिल्ली जल बोर्ड के पास से गाँधी रोड के सड़क के पास पाइप लाइन लीकेज है। जिस समय पानी की सप्लाई होती है उस समय पानी नालियों में बहता रहता है। जब पानी की सप्लाई बंद हो जाती है तो यह दूषित पानी वापस लीक हुए स्थानों से पाइप लाइनों के अंदर चला जाता है। जिससे कोई भी कभी भी मोटर चलता है तो उसमे गंदे पानी की सप्लाई हो जाती है जिसमे दिल्ली जल बोर्ड विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से लेकर विधायक तक को लीकेज की खबर होने पर ध्यान नहीं दे रही है और न ही किसी प्रेस रिपोर्टर से पूछ ताछ के लिए मुलाकात भी नहीं कर रहे है।

आपको बता दे कि मोहन गार्डन के गाँधी चौक रोड और राजा खुर्द रोड के शहरवासियों को कितने सालो से दूषित पानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस कारण हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद भी हो रहा है। अगर 3 घंटे भी पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है तो हर घरो में आधे से 1 घंटे तक तो यह दूषित व बदबूदार पानी ही सप्लाई आता रहता है। ऑनलाइन से लेकर मोहन गार्डन दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली जल बोर्ड के मेन ऑफिस तक कम्प्लेन जाने के बाद भी समस्या जस का तस बनी हुई है।

About Author

Contact to us