स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के शानदार प्रदर्शन यूपी सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की साझा

ऋषि तिवारी
नोएडा। आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा लोकेश एम के नेतृत्व में संजय कुमार खत्री अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश से भेंट कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सुपर स्वच्छ लीग में प्रथम स्थान करने की उपलब्धि साझा की गई।
मा० मुख्यमंत्री द्वारा प्राधिकरण की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई एवं संदेश दिया गया कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान नोएडा प्राधिकरण एवं निवासियो के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। उनके द्वारा विश्वास प्रकट किया गया कि प्राधिकरण आगे भी स्वच्छता और स्थिरता का प्रतीक के रूप में अपनी पहचान बनाये रखेगा। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र एवं प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु सदैव प्रयत्नशील है