September 11, 2025

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे आरोपी गिरफ्तार

muthbedh

109 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा रविवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, 4700 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।।

थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा सेक्टर-54 टी-पाईन्ट से एलीवेटिड रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सेक्टर-54 टी पोईन्ट की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल डिस्बैलेंस होकर बैरियर पर टकराकर गिर गई और दोनो अभियुक्त अवैध हथियार से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे।

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशो की पहचान 1.राजा ठाकुर पुत्र लल्लू ठाकुर 2.मिथुन ठाकुर पुत्र लल्लू ठाकुर के रूप में हुयी है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा नाजायज .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल .32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस तथा थाना सेक्टर-24 पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित लूट का एक मोबाइल फोन व 4700 रुपये नगद व चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पैलण्डर रजि0 नं0 डीएल 9 एस0बी0एस0 7565 बरामद हुई है।

About Author

न्यूज

Contact to us