October 3, 2025

अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

sharab kambbeee

129 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 81 पव्वे उ0प्र0 मार्का व 3,65,800 रूपये नगद बरामद किए है। इसके अलावा थाना बादलपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 106 पव्वा देशी शराब बरामद किया है।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक पंकज कुमार ने मुनेंद्र पुत्र जसराम तथा नवीन कुमार पुत्र गजराज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से 81 पव्वा अवैध शराब तथा 3 लाख 65 हजार 8 सौ रुपए बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त थे।

अभियुक्तगण शराब के ठेके बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब बेचते थे। वहीं थाना बादलपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 106 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आमिर हुसैन पुत्र नूर हुसैन निवासी असम प्रांत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 106 पव्वा देसी शराब मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त था।

About Author

Contact to us