September 4, 2025

श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का समापन

bhagwat katha

151 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। प्राचीन देवी भवन तावडू के प्रांगण में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का संकीर्तन, पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के बाद सोमवार को समापन हो गया। कथा वाचक बाल विदुषी जी व मंदिर के पुजारी व अन्य पुरोहितों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। आरती के बाद महिला व पुरूष भक्तों के लिए बने अलग-अलग लंगर पाण्डाल में कारसेवकों ने भादो मास की उमस भरी गर्मी में कारसेवा कर पुण्य कमाया। मंदिर के पुजारी पंडित विनोद पराशर के मुताबिक मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद भागवत कथा उत्सव का पूजा, अर्चना, हवन-यज्ञ के बाद सोमवार को समापन हो गया। भक्तों ने पूरी विधि से पाठपूजा कर हवन में सामुहिक आहुति डाली।

About Author

Contact to us