August 31, 2025

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में ओरिएंटशन प्रोग्राम का आयोजन

noida program

196 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में 22 और 23 अगस्त को एमबीए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को ग्रील्ली२२-2024 ओरिएनटेशन कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना करते हुये शुरू हुआ।

यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ. उमा भारद्वाज, ने स्टूडेंस्ट को पढ़ाई के साथ साथ कंपनी से भी कनेक्ट होने के बारे मे बताया और आज के समय मे आपको अपडेट रहना होगा तभी आप अपना कैरियर अच्छा बना सकते हो ‘कुलसाचिव डॉ. मुकेश पाराशर, एवं संस्थान के निदेशक डॉ. सुभाष कुमार वर्मा ने विभाग के बारे मे स्टूडेंट्स को अवगत कराया और संस्थान मे स्टूडेंट्स को क्लास के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज, इंडस्ट्रियल विजिट के साथ अपने को बहुमुखी प्रतिभा लायक बना सकते है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिन शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर, के पी एम जी इंडिया, ने सफलता होने के प्रयास से अवगत कराया।

यूनिवर्सिटी ने टॉप मोस्ट कंपनी के स्पीकर्स को आमंत्रित किया था। जिससे छात्रों को मैनेजमेंट के ज्ञान के अलावा इंडस्ट्री में भी आगे अपने को प्रूफ कर सके और अपना स्टार्ट अप शुरू कर सके। प्रीति गोयल फाउंडर एंड सीईओ प्रिशा वेल्थ मैनेजमेंट इंडिया, एवं सी ए वात्सल्य चतुवेर्दी, वाईस प्रेजिडेंट, रिस्क एंड कंट्रोल, बारक्लस बैंक, और अनुराग मोहन, लर्निंग पोर्टफोलियो मैनेजर, नोकिआ ने अपने कुशल अनुभव स्टूडेंट्स को शेयर किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मे मुख्य स्पीकर मिस. अंकिता सचदेवा, जॉइंट डायरेक्टर ब्रिक्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और शशांक सक्सेना, रिसर्च एंड स्ट्रेटेजी, रिसर्च लीड 13 ऊने स्टूडेंट्स को फाइव डिफरेंट प्लान दिखा कर अवगत कराया।

About Author

Contact to us