नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आरडब्ल्यूए के महासचिव संदीप कुमार जिंदल के निवास पर हुए एकत्रित

155 Views
संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। आज प्राधिकरण आपके द्वार अभियान के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी हमारे आरडब्ल्यूए के महासचिव संदीप कुमार जिंदल के निवास सी 209 पर एकत्र हुए जहां पर सैक्टर 48 की विभिन्न समस्याओं पर उनका ध्यान आकर्षित किया।
जैसे की सेक्टर में लगातार बढ़ रहा अतिक्रमण, सेक्टर के आवंटन के 20 साल के पश्चात भी सामुदायिक भवन का ना होना, सेक्टर में बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई भी व्यवस्था न होना, सेक्टर के पार्कों की दुर्दशा, रेहड़ी पटरी वालों की लगातार बढ़ती संख्या इत्यादि। अधिकारियों द्वारा हमें इस बार भी पूर्व की भांति आश्वस्त किया गया कि वो हमारे द्वारा बताई गईं समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनके निवारण के लिए यथा शीघ्र कार्य करेंगे।