August 16, 2025

कुख्यात राईडर पुलिस की गोली से घायल

hatmenct

63 Views

भवेश कुमार


मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया में महीनों से फरार कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ राइडर को पुलिस के कंट्रोल फायरिंग में गोली लग गई। घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट बांध के समीप की है। गिरफ्तार राइडर उर्फ राहुल पेशाब जाने के बहाने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जिसमें जवाबी कारवाई करते हुए पुलिस दल ने गोली चला दी। जो आरोपी के पैर में घुटने के नीचे जा लगी। घटना के बाद पुलिस ने घायल आरोपी को स्थानीय पीएचसी ले गई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया। जंहा पलिस अभिरक्षा में उसका इलाज किया जा रहा है।

मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध जिले के सरैया जैतपुर समेत कई थानों में लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें बीते महीने उसे गिरफ्तार किया गया था जहां उसने शौच का बहाना करके चाहरदिवारी फांद के भाग गया था ।वही फिर दुबारा उसकी गिरफ्तारी हुई थी उसकी निशानदेही पर गैंग के अन्य कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान पेशाब का बहाना कर पुलिसकर्मी का पिस्तौल लेकर भागने लगा। कारवाई के दौरान उसे गोली लगी। उसके निशानदेही पर एक कट्टा एंव एक कारतूस भी बरामद किया गया है।

About Author

न्यूज

Contact to us