September 6, 2025

Newly Formed Club: सांसद और विधायक ने किया नवनिर्मित क्लब का लोकार्पण

Newly Formed Club

129 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज सेक्टर गौतमबुद्ध नगर में 50 स्थित नवनिर्मित क्लब का सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने लोकार्पण किया। 4.30 एकड़ की भूमि पर बने इस क्लब के निर्माण पर करीब 534.80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। नवनिर्मित क्लब में पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, किटी रूम, जिम, दूल्हा-दुल्हन का रूम, कार्यालय, गार्डन और लिफ्ट समेत कई सुविधाओं को रखा गया है। वहीं, शहर में करीब 9.68 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने इसके अलावा सेक्टर 50 में वेदांता अस्पताल और एसबीआई बैंक के बीच में 75 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य करवाया गया। इसमें करीब 88.84 लाख रुपये खर्च किए गए। सेक्टर 50 में सी, डी और ए ब्लॉक में टाइल्स बिछाने का काम किया गया। जिसमें 112.86 लाख रुपये खर्च किए गए। शशि चौक से महामाया फ्लाईओवर के समीप सेक्टर 44 में यू-टर्न तक एमपी-3 मार्ग बनाया गया। जिसमें 231.06 लाख रुपये खर्च किए गए।

About Author

Contact to us