November 18, 2025

मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी को किया सम्मानित

paras maharaj

42 Views

ऋषि ​तिवारी


दिल्ली। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर आध्यात्मिक गुरु पारस जी महाराज ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “सनातन रक्षक” बताया और कहा कि “अगर मोदी प्रधानमंत्री ना होते तो राम मंदिर कभी नहीं बनता और ना ही कल्कि धाम की नींव रखी जाती।” दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में पारस जी महाराज ने अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि “सनातन संस्कृति और परंपरा हमारे भारत को मजबूत बनाती है, और इसे बनाए रखने की शिक्षा नवीन पीढ़ी को देना आवश्यक है।”

कार्यक्रम में पारस जी महाराज के भजनों से पूरा स्टेडियम झूम उठा। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि “सनातन धर्म में जागरूकता दरअसल एक सतत प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को जीवन को सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बनाने में मदद करती है।” गुरुदेव ने घोषणा की कि वे जल्द ही एक धार्मिक यात्रा पर निकालेंगे, जिसमें वे धर्म के साथ-साथ न्याय वंचित लोगों को न्याय दिलाने और बेटियों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर देश के जनता से संवाद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “धर्म की रक्षा तभी संभव है जब सभी को न्याय मिले।”

कार्यक्रम में नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि गुरु जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं और सक्षम बनाते हैं। गुरु न केवल शैक्षिक विकास में, बल्कि नैतिक और मानसिक विकास में भी मार्गदर्शन करते हैं। गुरु आध्यात्मिक उन्नति में भी सहायक होते हैं और आत्म-साक्षात्कार में मार्गदर्शन करते हैं। गुरु आध्यात्मिक उन्नति में भी सहायक होते हैं और आत्म-साक्षात्कार में मार्गदर्शन करते हैं। गुरु का स्थान भगवान के समान माना जाता है। गुरु का महत्व जीवन के हर पहलू में है, और एक अच्छे गुरु का मार्गदर्शन जीवन को सार्थक और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता अभिषेक वर्मा ने पारस जी महाराज का स्वागत किया और कहा, “पारस जी महाराज ने अपने जीवन को सनातन धर्म के प्रचार और समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। उनका जीवन धर्म की गहराई को दर्शाता है।” इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी गृह मंत्रालय के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर अनिल चतुर्वेदी, संदीप सिंह, डॉ. पीयूष द्विवेदी,अविनाश सिंह आदि शामिल थे।

About Author

Contact to us