September 13, 2025

एफडी घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

fdbed ghotala

306 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की एफडी बनाकर 3 करोड़ 90 लाख रूपये बैंक ऑफ इंडिया के नाम से स्वयं प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर फर्जी खाता खुलवाकर स्थानांतरण कर धोखाधडी करने वाले मास्टर माइंड 25 हजार रूपये का ईनामी बदमाश मन्नू भोला सहित 2 वांछित अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच नोएडा व थाना सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुय गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया में नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराए गए 200 करोड़ रुपए की एफडी में से तीन करोड़ 90 लाख रुपए निकालने के मामले में फरार चल मुख्य आरोपी मनु भोला पुत्र सूरज कुमार भोला निवासी सनी स्काई अपार्टमेंट्स नरेंद्रपुर जिला 24 परगना साउथ कोलकाता वेस्ट बंगाल तथा उसके एक अन्य साथी श्रीनिवास पुत्र आदित्य कुमार निवासी 24 परगना कोलकाता को थाना सेक्टर-58 पुलिस और नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है। मनु की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह करीब डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। मनु पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बैंक को 200 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। बैंक के अधिकारी एफडी बनाने की प्रक्रिया में थे। इसी बीच अब्दुल खादर नामक व्यक्ति नोएडा प्राधिकरण का अधिकारी बनकर बैंक गया। उसने नोएडा प्राधिकरण के फर्जी लेटर पर पत्राचार किया, और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से मिलीभगत करके तीन बैंक अकाउंट खुलवाए। नोएडा प्राधिकरण के तरफ से फर्जी मेल करके उक्त तीन अकाउंट में बैंक से तीन करोड़ 90 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिया।

About Author

न्यूज

Contact to us