Kshatriy Samaaj: क्षत्रिय समाज की अनदेखी करने वालों पर होगी वोट की चोट : अशोक चौहान

Kshatriy Samaaj

187 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज श्री राजपूत पृथ्वीराज चौहान भवन सेक्टर 62 नोएडा में राजपूत समाज के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे समाज ने मिलकर एक तरफा वोट करने का निश्चय किया और आने वाली 14 अप्रैल दिन रविवार को क्षत्रिय महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है जिसमे समस्त राजपूत बड़ा फैसला लेकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएगा जिसमे आज श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश महासचिव ने खुलकर साफ शब्दो में कहा अबकी बार नोएडा सांसद बदल कर ही मानेगे। वही किसान नेता अशोक चौहान ने कहा इस बार राजपूत समाज को अनदेखा किया गया उसका जबाब वोट की चोट करके दिया जायेगा।

आशीष चौहान किसान नेता ने कहा रोजगार पर बात नहीं शिक्षा पर कोई बात नहीं महगाई पर कोई बात नहीं किसानो के साथ अन्याय हो रहा है इस बार विकास करने वाले व जनता से संवाद करने वाले प्रत्याशी और राजनीतिक दल को वोट करेंगे। इस मीटिंग में जगुराज चौहान, प्रताप चौहान, किसान नेता सुधीर चौहान, मुक्ता सिंह, सुरेंद्र प्रधान, पी एस भाटी, पी एस सोलंकी, मास्टर राजेंद्र चौहान, अनिल चौहान, धीरज ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना, जिला अध्यक्ष करणी सेना, संग्राम सिंह, संजीव चौहान, सोनू सिंह, सावन सिंह, विपिन सिंह, सुधीर चौहान, सूरज परिहार, सुभाष चौहान, परवीन चौहान, संतोष, कुलदीप सिंह राणा, अरुण चौहन, विजय राणा, वनीत राणा, सत्यपाल चौहान, मास्टर वीर सिंह चौहान, बलवीर चौहान, सावन सिंह, रोहतास चौहान झटटा, फिरे चौहान, नरेश चौहान, प्रिंस राजपूत, राजवीर चौहान, महेंद्र चौहान, ठाकुर लाल सिंह, उमेश चौहान, उधम चौहान, लोकेश चौहान काफी संख्या में राजपूत समाज रहा मौजूद।

About Author

न्यूज

Contact to us