September 13, 2025

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया कॉवड यात्रा के व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

kavad yatra

168 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा श्रावण मास के दौरान चल रही कॉवड यात्रा के दृष्टिगत डीएनडी पर स्थित शिव मन्दिर में शिव भक्तों से बातचीत करते हुये कुशलक्षेम पूछा गया तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं/शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा कांवड शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोएडा जोन के डीएनडी पर कांवड़ियों से भेंट करते हुये कॉवड मार्ग पर बने कॉवड शिविरों का निरीक्षण करते हुये कॉवडियों की सुख सुविधाओं का जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया।

शिविर में नियुक्त डॉक्टर टीम से वार्ता करते हुये शिव भक्तों के उचित उपचार हेतु निर्देशित व शिविर के अन्दर पानी/बिजली की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा साथ ही साथ कॉवड शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया एवं शिव भक्तों को कॉवड यात्रा सकुशल सम्पन्न करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।

About Author

न्यूज

Contact to us