September 9, 2025

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दो दिनों से पानी ना छोड़ने से आम जनता कर रही त्राही—त्राही

delhi jal board

108 Views

ऋषि तिवारी


नई ​दिल्ली (मोहन गार्डन)। ​राजधानी के पश्चिम दिल्ली के उत्तम उत्तम नगर के कई इलाको में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा रविवार से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिसकी शिकायत आनलाईन से लेकर दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों तक की जा चुकी है जिसकी पुरी जानकारी नहीं दि गई है। बता दे ​​​कि आज भी कई इलाकों में सुबह पानी नहीं छोड़ा गया है। जिससे आम जनता परेशान नजर आ रही है जिससे वह भाजपा से नाराज नजर आ रहे है।

भाजपा को वोट देकर आम जनता परेशान
बता दे कि जल बोर्ड द्वारा दो दिनों से पानी ना छोड़ने से खफा जनता ने भाजपा से नराज हो रही है ​जिसमें वह भाजपा को जीताकर अब पछता रही है। आम जनता का भाजपा के विरोध में कहना है कि हमने सोचा था ​कि भाजपा आने के बाद कुछ नया लेकर आएगी लेकिन नया में यह नहीं सोचा था कि हमें दो दिनों पानी और महिनों भर स्वच्छता से बिमार होना पड़ेगा।

भाजपा विधायक और दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी तक सुनवाई नहीं
बता दे कि आम जनतता का कहना है कि भाजपा जब से आई है जल बोर्ड मोहन गार्डन पर और आनलाईन शिकायत करने के बाद भी कोई जवाब नहीं आता है जो कि आप पार्टी थी तब इस पर कार्य होता था अब देखे तो इनके वेबसाईट पर ​कितने शिकायते है जो कि पीएम मोदी के रुके हुए थे जो कि अब दिल्ली में सीएम के रुके हुए है। जो कि अब देखा जा सकता है कि भाजपा क्या कर रही है भाजपा देखे तो दिल्ली जल बोर्ड को पानी रोकने को कह कर सिर्फ सरकारी आवासों पर पानी छोड़ने को कह रही है।बता दे कि ऐसे ​कितने गुस्सा अब आम जनता में भरा है जो कि आने वाले कही भी चुनावों पर फुट सकता है।

देखा जाए तो दिनों से पानी ना आने से कई लोग घरों में पिने तक के पानी नही है जो कि वह कहां से पानी भर रहे यह बताना मुस्कील होता जा रहा है। ​जो कि पानी के बीना तो बहोत से लोग परेशान है।

 

 

About Author

Contact to us