November 18, 2025

भारत विकास परिषद- स्वर्णिम शाखा,नोएडा ने लगाया, तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर

shivir

70 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। भारत विकास परिषद-स्वर्णिम, शाखा नोएडा द्वारा 02 जुन से 04 जुन तक तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविरं एवम समापन के दिन अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती के उपलक्ष मे उनकी जीवन गाथा संस्मरण का आयोजन भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर-12, नोएडा मे किया गया।

शाखा सचिव महेन्द्र कुमार शाह ने बताया की शिविर मे शाखा की महिलाओ सदस्यो ने शिविर में भाग ले रही 90 बालिकाओ को सिलाई, पाक कला,नृत्य, व्यक्तित्व एवम शारिरिक विकास, आत्मरक्षा गुर, पारिवारिक एवम सामाजिक संस्कार, नुक्कड नाटक एवम आध्यात्म की जानकारी एवम प्रक्षिण दिया। सभी बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह से शिविर मे सिखाई गई उदेश्य परक गतिविधि एवम शिक्षा को अपने जीवन मे समाहित करने का संकल्प लिया।

समापन के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पधारे श्री वेदपाल जी ने अहिल्याबाई होलकर जी के द्वारा किए गये सामाज का चहुंमुखी विकास, देशभक्ति, महिला उत्थान, भष्टाचार निवारण, एक समान न्याय का वृतांत सुनाकर उनके जीवन से शिक्षा लेकर समाज को सुधारने मे अपना योगदान देने की प्रवृति पर जोर दिया।

कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत सम्पर्क प्रमुख वेदपाल जी,भारत विकास परिषद की प्रांतीय महासचिव श्रीमती मुक्ता अग्रवाल, शाखा संरक्षक श्रीमती सुमन गुप्ता, अजय अग्रवाल, नैवेद्य शर्मा, शाखा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, ओमप्रकाश बंसल, राजेश खंडेलवाल,श्रीमती अंशु अग्रवाल, मुकुल बाजपेई, डा.एम के अग्रवाल, डा.आलोक गोयल, डा.निर्दोष सिंह, डा.ए के त्यागी , सुजाता शर्मा, सपना बंसल, सिंधुजा बाजपेई, मीनू अग्रवाल, सीमा खंडेलवाल, कल्पना अग्रवाल एवम अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us