September 14, 2025

भारत विकास परिषद ने किया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Bharat VIskas

204 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। होटल बालमेंट सेक्टर 37 स्थित में भारत विकास परिषद ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया और इस कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू, राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा, महासचिव अनुराग दुबलिश और संगठन मंत्री शरद चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के दौरान आगामी 2024-25 में होने वाले क्षेत्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने कहा कि संपर्क सूत्र ही परिषद की धुरी है और संपर्क के माध्यम से ही हम समाज के प्रबुद्ध और समर्थ वर्ग को परिषद परिवार से जोड़कर राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पण भाव से सेवाएं देने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

About Author

Contact to us