झुंडपुरा में हुआ पूर्व विधायक एवं रालोद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगेंद्र अवाना का भव्य स्वागत समारोह

संदिप कुमार गर्ग
राजस्थान राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोगेंद्र अवाना के झुंडपुरा आगमन पर आज ग्रामवासियों एवं नोएडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम झुंडपुरा स्थित बारात घर में किया गया, जिसमें ग्रामीणों, किसानों और रालोद कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर जोगेंद्र अवाना ने अपने संबोधन में कहा कि रालोद हमेशा किसानों, मजदूरों और आम जनमानस की पार्टी रही है। मेरी यह जिम्मेदारी है कि हम सभी को साथ लेकर जनहित की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएं। झुंडपुरा की यह मिट्टी मेरे संस्कारों की जननी है और यहां का प्यार मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
कार्यक्रम के संयोजक और नोएडा के युवा किसान नेता अमित अवाना ने अपने वक्तव्य में कहा कि जोगेंद्र अवाना जी जैसे नेतृत्वकर्ता के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे क्षेत्र में उत्साह है। यह केवल राजनीतिक पद नहीं, बल्कि किसानों और युवाओं की आशाओं का प्रतिनिधित्व है। हम सभी उनके साथ मिलकर रालोद को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
इस गरिमामयी समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुरेश अवाना, विजयपाल तंवर, जनार्दन भाटी (जिला अध्यक्ष), भभूती अवाना, विनोद चौधरी, अजय चौधरी, राजू चौधरी, सुमित अवाना, कपिल अवाना, कर्मवीर तंवर, रवि शर्मा, नवीन अवाना, निक्की बैसोया, भरत तंवर, सचिन तंवर, सुमित तंवर एवं समस्त ग्रामवासी प्रमुख रूप से शामिल रहे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने अवाना को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शन में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का संकल्प दोहराया।