November 17, 2025

डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई गुरु नानक जयंती

DAV Public School

13 Views

ऋषी तिवारी


डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोएडा में आज गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों और महान वचनों को शबद-कीर्तन, नृत्य और कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। गुरु नानक देव जी के प्रमुख संदेश — *सर्वधर्म समानता, मानवता और निःस्वार्थ सेवा* — को बच्चों ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से मंचित किया।

विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और भक्ति भाव देखने योग्य था। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा ने सभी को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन से परोपकार, मानवता, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा जैसे गुण अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

About Author

Contact to us