November 17, 2025

लक्ष्मी नारायण मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह समारोह

Noida Tulsi Vivah

14 Views

ऋषी तिवारी


नोएडा सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज मंदिर महिला मंडल द्वारा बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव से तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया था।

विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके पश्चात पंडित शीतेश झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तुलसी विवाह संपन्न कराया। विवाह समारोह में सेक्टर की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु जी को भेट स्वरूप अर्पित कीं। विवाह के उपरांत जलपान की व्यवस्था की गई थी, जिसमें भक्तों ने गर्मागर्म समोसे और इमरती के प्रसाद का आनंद लिया। भक्तों में विशेष उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका

सांयकालीन कार्यक्रम में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मंदिर प्रबंधन एवं महिला मंडल द्वारा इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम के दौरान के कुछ चित्र मंदिर परिसर में सजीव झलक प्रस्तुत कर रहे हैं, जो भक्तिभाव और उल्लास से भरे इस समारोह की सुंदरता को दर्शाते हैं।

About Author

Contact to us