नोएडा महानगर मैं क्षत्रिय करणी सेना का सदस्यता अभियान बैठक

ऋषि तिवारी
नोएडा। रविवार को सेक्टर 53 गांव गिझौड़ नोएडा महानगर मैं क्षत्रिय करणी सेना का सदस्यता अभियान बैठक ठाकुर संग्राम सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैठक का मूल उद्देश्य, क्षत्रिय करणी सेना का संगठन विस्तार और क्षत्रिय एकता विशेष चर्चा, आज की इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में करणी सैनिक उपस्थित हुए ठाकुर सूरज परिहार ठाकुर आशीष चौहान ठाकुर शिवम चौहान ठाकुर लकी चौहान अभिषेक चौहान निक्कू चौहान आशीष चौहान उत्कर्ष चौहान तरुण राणा तुषार राणा लकी राणा लकी चौहान आदित्य तोमर शिवम परिहार अभिषेक ठाकुर ललित जादौन और अन्य लोग मौजूद रहे संगठन के विस्तार संगठन के मूल विचारों पर चर्चा हुई, बैठक में उपस्थित क्षत्रिय करणी सेना के प्रवक्ता श्री विपिन सिंह सूर्यवंशी , प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह श्री राम जी चंदेल जिला उपाध्यक्ष साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सदस्यता दायित्व प्रमाण पत्र दिया गया,, ठाकुर संग्राम सिंह चौहान जी के नेतृत्व में बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सिंह जी भी उपस्थित रहे।