September 13, 2025

मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने की रक्षामंत्री से मुलाक़ात

Media Club President Alok Dwivedi

3 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। आज शनिवार को नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ नरेंद्र शर्मा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की। रक्षा मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर हुई मुलाक़ात के दौरान नोएडा की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की लेकर चर्चा की गयी।

रक्षा मंत्री से मुलाक़ात के दौरान नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने भी नोएडा में पत्रकारों की सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की,वहीँ पिछले दिनों मीडिया क्लब में फ़ोटो जर्नलिस्ट द्वारा लगाई गयी फ़ोटो प्रदर्शनी की भी जानकारी रक्षा मंत्री के साथ साझा की गयी। इसके अलावा पत्रकारों के हित में चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी नोएडा के पत्रकारों को मिले इसका भी अनुरोध रक्षामंत्री से किया गया। मुलाक़ात के दौरान मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने रक्षामंत्री को मीडिया क्लब में आने का आमंत्रण भी दिया जिसपर रक्षामंत्री ने शीघ्र ही मीडिया क्लब आने का आश्वासन दिया।

About Author

Contact to us