November 18, 2025

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सगठन सृजन अभियान की वेस्ट जोन की समीक्षा बैठक

UP Cogress me

30 Views

संदीप कुमार गर्ग


गाजियाबाद । आज रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सगठन सृजन अभियान की वेस्ट जोन की समीक्षा बैठक गाजियाबाद के सोना पैलस में सम्पन हुई इस बैठक में मुख्यातिथि राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस यूपी के सहप्रभारी श्री प्रदीप नरवाल जी रहे है।

बैठक में समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष सहित कोडिनेटर शामिल हुये,सभी को सगठन सृजन अभियान की ओर तेजी से गति देने के लिए निर्देशित किया और बूथ कमेटियों को जल्द से जल्द पूरा करने का आव्हान किया,सभी ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया,इस बैठक में गौतमबुद्धनगर नगर के शहर अध्यक्ष मुकेश यादव,बागपत शहर कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा,हापुड़ कोडिनेटर पुरुषोतम नागर,बड़ौत शहर अध्यक्ष रामहरि पंवार सहित उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us