ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नोएडा कार्यालय किया उद्घाटन

janlist ashoshoyeshan

5 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल की शाखा का गंगा कंपलेक्स सेक्टर 29 नोएडा में कार्यालय का उद्घाटन आज रविवार को मेरठ मंडल के प्रभारी आशु गुप्ता संपूर्ण आवाज के संपादक एवं मेरठ मंडल के अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी के द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष महेश चौहान युगराज चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर भाजपा के कर कमल द्वारा किया गया संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदेव शर्मा जी मेरठ मंडल प्रभारी आशु गुप्ता मेरठ मंडल उपाध्यक्ष पंकज शर्मा एसके सिंह मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता मीडिया सलाहकार मुकेश चौधरी देव नथा मिश्रा जीने अपनी सम्माननीय उपस्थित दर्ज कराई।

इस अवसर पर सभी पत्रकार की समस्या की रूपरेखा प्रस्तुति की और सभी पत्रकारों को फूल माला एवं पटके तथा बुको से सम्मानित किया उपरोक्त कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार विनय जोशी संदीप कुमार गर्ग सीटू के अध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा राजेश कुमार गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष आकाश मौर्य न्यूज़ 24 रेनू जी तृप्ति जी विक्रम आरङी शर्मा गगन मंच श्रीकांत जी रमेश जयंत पत्रकार मोम राज तोमर कंट्रोल इंडिया के संपादक मुकेश एवं देवमणि भी मौजूद थे इस संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों का कल्याण व उनकी समस्याओं का निवारण करना है इसीलिए यह बनाया गया है आप सभी पत्रकार भाइयों के सहयोग और ऊपर वाले के आशीर्वाद के साथ हम लोग इसी तरह आगे भी आयोजन करते रहें

About Author

Contact to us