November 17, 2025

कथा वाचिका कनक लता कनक ने ज्योतिर स्तंभ कब कैसे प्रकट हुआ में बताया

shvipuran katha

129 Views

संदिप कुमार गर्ग


सोमवार को शांभवी महामुद्रा द्वारा आयोजित श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोइडा में श्री शिव महापुराण की कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने ज्योतिर स्तंभ कब कैसे प्रकट हुआ में बताया कैसे ब्रह्मा विष्णु में सांसारिक लोगों की तरह से झगड़ा शुरू होगया तब शंकर जी को ज्योति रूप में प्रगट होना पड़ा और ब्रह्मा विष्णु महेश ने पहली बार इसकी कब पुजा की और त्रयोदसी के व्रत के विषय में बताया इस अवसर पर डी डी आर डब्लू ए के अध्यक्ष श्री एन पी सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा महेश चौहान जी, ओमवीर अवाना ,कुलदीप चौहान, एनपी सिंह, देवेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा, अतुल त्यागी, मनीष जैन, संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, जे एम गुप्ता ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, राज कुमार अग्रवाल, ,रवि पोरवाल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल, नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, मनीष जैन, लवकेश गोयल, अनिल गोयल, मयंक पोरवाल,हर्ष रावत, यश गुप्ता, अनिकेत मिश्रा,विनय गुप्ता, शशि गुप्ता,आशा गुप्ता, रूवी गुप्ता, सीमा गोयल, नीलम पोरवाल, नीलम गर्ग,ज्योति पोरवाल, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया

About Author

Contact to us