बाधक नहीं उत्पादक बने जनसंख्या-प्रोफेसर धवन

salam namaste0

8 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान एमएमजी अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर एवं आशा जिला ट्रेनर डॉ. पवन कुमारी थिरानिया बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सेहत सही लाभ कई अभियान के तहत जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य तथा जागरूकता अभियानों की भूमिका पर चर्चा की गयी।

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि लगभग 141 करोड़ आबादी के साथ भारत दुनिया का दूसरा आबादी वाला देश है। बढ़ती जनसंख्या और उपलब्ध संसाधन के बीच संतुलन बनाकर हम बड़ी जनसंख्या को अपनी शक्ति के रूप में स्थापित कर सकते हैं। भारत के युवा शक्ति को कौशल एवं तकनीक से सशक्त कर वैश्विक स्तर पर भारत को अग्रणी देश बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. पवन कुमारी थिरानिया ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण संसाधनों पर बोझ बढ़ता जा रहा है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस दिशा में जन-जागरूकता ही सबसे कारगर उपाय है। वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सेहत सही लाभ कई अभियान के तहत आज के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि हम सभी के आपसी प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और जनसंख्या संतुलन को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण,परिवार नियोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को आम जन तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम के दौरान कनावनी क्षेत्र की एएनएम पवित्रा सिंह तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पवित्रा और गोल्डी ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे परिवार नियोजन, पोषण, तथा मातृ और शिशु स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लगातार कार्य कर रही हैं। हमारा मानना है कि सामुदायिक सहयोग और सतत प्रयासों से ही जनसंख्या स्थिरता और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सार्थक बदलाव लाया जा सकता है।

About Author

न्यूज

Contact to us