नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश ने गाँव बरौला का दौरा, दिखी कई समस्याए

kishan union

18 Views

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव गजेन्द्र बैसोया के आग्रह पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश जी ने गाँव बरौला का दौरा किया ओर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली गाँव बरौला के बड़े नाले की सफाई नही हुई है ओर मानसून आ गया है यह नाला गाँव बरौला, सलारपुर, भंगेल, गेझा, शहदरा के पास से होता हुआ गाँव दोस्तपुर मंगरोली के सामने यमुना नदी में जा कर मिलता है इसलिए इस नाले सफाई होनी अत्यंत आवश्यक है।

गजेन्द्र बैसोया ने नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश जी गाँव बरौला के सामने इस नाले की सफाई अतिशीघ्र करने की मांग की ओर कहा कि इस नाले को पक्का किया जाये ओर इसे ऊपर से आर सी सी से कवर किया जाये जिसे की नाले के आसपास निवास कर रहे निवासियों को नाले की बदबू ओर बीमारियों से राहत मिल सके। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश जी ने नाले की सफाई व अन्य सभी समस्याओ का समाधान कराने का आस्वासन दिया है।

About Author

न्यूज

Contact to us