November 18, 2025

मुख्य अतिथि अभिषेक वर्मा ने फोटो जर्नलिस्टों के कार्यों को बताया समाज का आईना

youva morcha me

46 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एवियार एजुकेशनल हब में युवा क्रांति सेना द्वारा आयोजित “फ्रेम्स ऑफ चेंज: ए लेंस ऑन लाइफ” फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रख्यात उद्योगपति चेयरमैन – एटलस इंटरएक्टिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेडएवं राजनेता श्री अभिषेक वर्मा ने कहा कि एक फोटो हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है।

इन फोटो जर्नलिस्टों ने जिन कहानियों को फ्रेम किया है, वे समाज की असल तस्वीरें हैं। इनकी मेहनत, नजर और संवेदनशीलता को सलाम करता हूं। ऐसे आयोजनों से समाज को सोचने का नया नजरिया मिलता है। कार्यक्रम में नेक्सजेन एनर्जिया एवं बनारसी जीराके चेयरमैन डॉ. पीयूष द्विवेदी और एन ई ए अध्यक्ष विपिन मल्हन, उद्यमी हर्षराज द्विवेदी, कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह, कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष सतपाल यादव और सेना के सलाहकार लोकेश चौहान विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा फोटो जर्नलिस्ट हमारे समाज के वे अनसुने नायक हैं, जो बिना सुर्खियों में आए रोज़ समाज की सच्चाई को उजागर करते हैं। पूर्व में यह प्रदर्शनी तीन दिन के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन लोगों की बढ़ती रुचि और उत्साह को देखते हुए इसे 15 दिनों तक बढ़ाया गया, जिसमें हजारों दर्शकों ने भाग लेकर फोटो जर्नलिस्टों के अद्भुत कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में सामाजिक और संस्थागत स्तर पर समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया जिसमे शांतनु शुक्ला, उद्योगपति गौरव मेहरोत्रा, टीम सखा एक पहल, टीम जेवीएसएएस, पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति,सीए संतोष केशरी, विमल कुमार (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर), राजीव गुप्ता (प्राचार्य, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज), कराटे इंडिया अकादमी, एक्टिव एनजीओ ग्रुप नोएडा, त्रेता योगा एंड फिटनेस, रालोद प्रवक्ता मनोज चौधरी शामिल रहे।

About Author

Contact to us