आगामी योग दिवस नोएडा के हर बूथ पर मनाया जाएगा: महेश चौहान

BJO Maccc

21 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज भाजपा नोएडा महानगर की कामकाजी बैठक जिला कार्यालय सेक्टर 116 नोएडा में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सभा सांसद एवं नोएडा प्रभारी श्रीमती कांता कर्दम जी रही। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा की गई। आज की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई साथ ही कैसे हर कार्यक्रम को सफल बनाया इस पर विशेष ध्यान दिया गया।

कांता कर्दन जी ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाएगा इसी के चलते नोएडा में भी नोएडा स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 जून को बलिदान दिवस कार्यक्रम को मनाने मनाया जाएगा, 25 जून को आपातकाल दिवस के चलते जिला गोष्ठी का आयोजन किया जाए और 29 जून को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हर बूथ पर आयोजित किया जाए। 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम के बारे में बताया था उसकी को आगे ले जाते हुए इस पूरे महीने पौधारोपण अभियान पूरे नोएडा में।चलाया जाएगा।

जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने आगामी कार्यक्रमों के लिए सभी कार्यकर्ताओं को।तैयार रहने को कहां साथ ही अभी तक हुए सभी सफल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हर एक कार्यकर्ता का धन्यवाद किया। आज के बैठक में पूर्व विधायक बिमला बाथम, चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, मनीष शर्मा, युधवीर चौहान, विनोद शर्मा, सुचित्रा कक्कड़, हर्ष चतुर्वेदी, गणेश जाटव, चमन अवाना, धर्मेंद्र गुप्ता, तन्मय शंकर, अमित त्यागी, डिंपल आनंद, ओमवीर अवाना, एस पी चमोली, प्रमोद बहल, भूपेश चौधरी, मनोज चौहान, गोतम शर्मा, नीरज चौधरी, प्रदीप चौहान, मनीष तिवारी, राम किशन यादव, नरेश शर्मा, सत्यनारायण माहवार, दीनबंधु कुमार, पूनम सिंह, प्रज्ञा पाठक, राहुल शर्मा, पंकज झा, अशोक मिश्रा, अरुण चौहान, रवि यादव, शिवांश श्रीवास्तव, मल्लिकेश्वर झा, उमेश यादव, सुशील शर्मा, मुक्तानंद शर्मा, घनशयाम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us