October 3, 2025

नोएडा के जिलाधिकारी और सीडीओ ने इम्पैक्टमेला 2025 में बढ़ाया हौसला

sansathancme

59 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आश्रय नोएडा के पास स्थित 14, ब्लॉक A, सेक्टर 72 में आयोजित इम्पैक्टमेला 2025 ने उम्मीद और प्रेरणा की एक नई कहानी रच दी। यह आयोजन आईसीएफ़डीआर और उमीद सोशल एंड इकनॉमिक डेवलपमेंट —दो उभरते गैर-लाभकारी संगठनों—के संयुक्त प्रयासों से हुआ, जो भारत भर में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। आईसीएफ़डीआर (इंडियन सेंटर फॉर डेवलपमेंट एंड राइट्स) नोएडा , बेंगलुरु , धनबाद, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और पर्यावरण के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। संगठन कमजोर वर्गों को कौशल, प्रशिक्षण और सहयोग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है। इसका क्रियान्वयन साझेदार उमीद एक ऐसा संगठन है जो बच्चों, युवाओं और महिलाओं के समग्र विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण उत्थान में काम करता है।

कार्यक्रम में यह प्रभाव जीवंत हो उठा— युवा अपने जीवन की बदलती कहानियाँ साझा कर रहे थे, सिलाई केंद्र की महिलाएं अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही थीं, और बच्चों ने नाटक, नृत्य और गीतों से मंच को रोशन किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई नोएडा के मा. डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट, श्री मनीष कुमार वर्मा जी ने, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। “यह पूरी आश्रय टीम द्वारा बहुत ही सराहनीय और ईमानदार कार्य है। खासकर बच्चों को केवल शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि उन्हें जीवन के पाठ सिखाने के लिए मूल्य और आध्यात्मिकता भी देना,” उन्होंने आईसीएफ़डीआर की सराहना करते हुए कहा। गौतम बुद्ध नगर के सीडीओ श्री वी.एन. शुक्ला जी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और आश्रय के सूत्रधारों के साथ आत्मीय चर्चा की। आईसीएफ़डीआर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री धवल पटेल के साथ लाइव पॉडकास्ट, सुखमंच का नुक्कड़ नाटक, विशुद्धा बैंड का संगीत, सामूहिक संकल्प और सामुदायिक भोज के साथ इम्पैक्टमेला 2025 ने यह संदेश दिया—सच्चा बदलाव वहीं से शुरू होता है, जहाँ समुदाय को सशक्त किया जाता है।

About Author

Contact to us