October 3, 2025

एमएसएमई स्टार्टअप्स फोरम-भारत व शारदा यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू

imunmccc

38 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। कार्यक्रम में एमएसएमई स्टार्टअप्स फोरम उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री सचिन गोयल व गलगोटिया यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर डॉ पूर्णानंद के बीच छात्रो में उद्यमिता विकास के मुख्य उद्देश्य से एम.ओ.यू. किया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ संवाद-समागम का आयोजन किया गया।

सभी वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध उद्यमियों , एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने संवाद समागम में उत्तर प्रदेश में भय मुक्त, निवेश अनुकूल, 24 घंटे बिजली, सड़कों का जाल, आदि अनेकतर उद्यम अनुकूल कार्य जो पिछले वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए है, पर माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया और यूनिवर्सिटी के युवायो को नवाचार व उद्यम लगाने हेतु प्रोत्साहित करने पर किए जाने वाले आगामी कार्यकर्मो पर विचारो का आदान प्रदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम सभी हित धारकों के लिए अमूल्य रहा। प्रबुद्ध उद्यमियों ने मैन्युफैक्चरर्स को आ रही समस्याओं से भी फैकल्टी को अवगत कराया व छात्रो के द्वारा उनके समाधान के लिए आह्वान किया।

फोरम के द्वारा छात्रो द्वारा शुरू किये जाने वाले स्टॉर्टअप्स व एम॰एस॰एम॰ई॰ के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने हेतु नवाचार कार्यक्रम आयोजित करने पर मंथन हुआ। इस एम ओ यू का उद्देश्य उभरते हुए स्टार्टअप्स को एक साझा मंच प्रदान करना होगा, जहाँ वे अपने विचार प्रस्तुत कर सकें, विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकें और निवेशकों से जुड़ सकें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सचिन गोयल ने कहा, “आज के युग में नवाचार और उद्यमिता ही देश की प्रगति का आधार हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं।” आगामी कार्यक्रमो में अधिक से अधिक स्टार्टअप्सस भाग ले, व अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करे, इसकी रूपरेखा तैयार की गई।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों, निवेशकों और अधिकारियों ने भाग लेकर किस प्रकार छात्रो को लाभान्वित, सलाह और सहयोग प्रदान किया जाए इस विषय पर सार्थक चर्चा की। दोनों संस्थाओं का उद्देश्य भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। अनेक एम॰एस॰एम॰ई॰ & स्टार्टअप्स फ़ोरम के सदस्य जिनमे मुख्यतः जलज मेहता, मनीष गुप्ता, विनोद कुमार व अन्य संगठनों व यूनिवर्सिटी के डीन, डायरेक्टर, फ़ैकल्टी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

About Author

Contact to us