September 8, 2025

प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ के सितारे

akal filme

95 Views

ऋषि तिवारी


वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक कोविड की वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान हुआ, लेकिन 2023 में बॉलीवुड फिल्मों ने जो वापसी की, उसके तो सभी साक्षी बने। अब तो काफी सारी फिल्में न केवल बनने लगी हैं, बल्कि जोर—शोर से उनका प्रमोशन भी किया जाने लगा हे। इसी कड़ी में हाल ही में अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, निमृत खैरा, निकितिन धीर और गुरप्रीत घुग्गी जैसे सितारे भी अपनी आनेवाली फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम नई दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित हुआ।

जहां तक फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ की कहानी का सवाल है, तो यह 1840 के दशक में सेट एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें पंजाब के योद्धा एक विशोधी सेना के खिलाफ खुद का बचाव करते हैं। फिल्म के बारे में बात गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ ऐसी कहानियों के बारे में एक फिल्म है, जो अब तक अनकही रही हैं और इनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है ‘अकाल’ का मतलब है कालातीत, यानी जिसे किसी भी काल में जीता नहीं जा सकता।’
बता दें कि फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ का निर्माण करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस) द्वारा किया गया है और यह 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी।

About Author

Contact to us