November 15, 2025

दिव्य श्री राम कथा के सप्तम दिन

shre ram name

192 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। रविवार को नोएडा स्टेडियम रामलीला मैदान में आयोजित दिव्य श्री राम कथा के सप्तम दिन कथावाचक महाराज श्री महेंद्र जी द्वारा की किस प्रकार दासी मंथरा ने रानी कैकई को राजा राम जी राज्य अभिषेक के प्रति भड़काया फिर माता कैकयी ने अयोध्या के राजा दशरथ जी श्री राम सीता मां को वनवास भेजने के लिए बोला राजा दशरथ जी द्वार ना चाहते हुई भी अपने प्रिय पुत्र श्री राम को 14 साल का वनवास भेजने की घोषणा सभा मे करी।

फिर श्री राम जी के साथ लक्ष्मण जी ने भी रट लगायी की भैया के साथ मैं भी वन को जाऊंगा फिर सरयू नदी पर श्री राम औऱ भक्त केवट के संवाद के बारे में बताया और फिर राजा दशरथ जी द्वारा प्राण त्याग की कथा बताई गई कि किस प्रकार पिछले जन्म में उन्हें श्राप मिला उसके बाद लक्ष्मण द्वारा सुपरखा की नाक किस प्रकार काटी उसका संवाद और रावण द्वारा माता सीता हरण फिर वन में खोजते हुए राम लक्ष्मण को जटायू से मिलन जटायु प्राण त्याग की कथा बताई गई फिर प्रभु राम जी द्वारा शबरी के झूठे बेर खाई और किस प्रकार सालों से तपस्या कर रही शबरी को दर्शन करे।

फिर प्रभु श्री राम भक्त हनुमान की मिलन की कथा बताई गई उसके बाद सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई और बधाई गीत गाया गया जिस पर भक्तजन झूमे नाचे कथा के उपरांत आरती की गई । कथा के मौके पर मुख्य अतिथि संजय वाली जी सांसद प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि रामनिवास यादव जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा तुषार गोयल भाजपा, नरेंद्र जोगी भाजपा । पवन कुमार ,राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता, गौरव सिंह मेहरा, और कार्तिकेय शर्मा ,दीपक सिंह मेहरा , चंचल सिंह ,मुरलीधर, लता भट , ममता शर्मा, प्रिंस, अरुण शर्मा ,कंचन गुप्ता , सागर ,आदि समस्त भक्तजन मौजूद रहे।।।

About Author

Contact to us