September 11, 2025

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी महाराज का जन्मदिन बड़े धूम-धाम से मनाया

Mnanneeee

218 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 110 स्थित महर्षि महेश योगी संस्थान के मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया कि परिसर में 21 अक्टूबर 2024 को 4 बजे से ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी बासुदेवा नन्द सरस्वती जी महाराज, बद्रिकाश्रम जी का जन्मदिन बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर महेश योगी संस्थान के वैदिक पंडितों द्वारा गुरु पूजन के साथ शंकराचार्य स्वामी बासुदेवा नन्द सरस्वती जी की दीर्घायु होने की कामना की गयी।

महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी गुरु पूजन में उपस्थित रहे। अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी ने ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी बासुदेवा नन्द सरस्वती जी महाराज, बद्रिकाश्रम को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। शंकराचार्य स्वामी बासुदेवा नन्द सरस्वती जी महाराज, बद्रिकाश्रम ने महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी को शुभाशीष एवं दिघायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया।

इस सुअवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के रामेंद्र सचान, यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, ललन पाठक, विनोद श्रीवास्तव, शिशुपाल सिंह यादव, राजेंद्र शुक्ला, त्रिभुवन तिवारी, प्रभात गोस्वामी श्रीकांत ओझा, संजय सिन्हा, एस पी गर्ग, राजेंद्र खंतवाल, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

About Author

न्यूज

Contact to us