November 18, 2025

खाने पीने के शौकीनों के लिए एक नया ठिकाना हैंग आउट मित्रों

dukan

230 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा खाने पीने के शौकीनों के लिए सेक्टर 12 स्थित एक्स ब्लॉक मार्केट में एक नया कैफे हैंगआउट मित्रों खुल गया है जहां आपको फास्ट फूड की सभी वैरायटी मिलेगी।

हैंगआउट मित्रों के संचालक यसवीर सिंह ने बताया कि हमारे जैसी क्रीम पास्ता पूरे शहर में नहीं मिलेगी इसी के साथ हमारी अन्य वैरायटी भी क्वालिटी और टेस्ट में उत्तम है और लोगों को कम रेट पर उपलब्ध रहेंगी, जो भी एक बार टेस्ट करेगा वह बार-बार आने के लिए मजबूर होगा।

About Author

Contact to us