September 6, 2025

woman power salute greetings: नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

woman power salute greetings

175 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को अन्तर्गत सभी कार्यकर्ताओं और महिलाओं को संबोधित किया। उनका लाइव संबोधन नोएडा भाजपा द्वारा हर मंडल में आयोजित किया। ये सभी कार्यक्रम सैनिक विहार मंडल, सेक्टर 43, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल सेक्टर 78, कृष्णा नगर मंडल, सेक्टर 71, पंडित दीनदयाल उपोध्याय मंडल,सेक्टर 27, महाराणा प्रताप मंडल, गिझोड़, शहीद भगत सिंह मंडल सेक्टर 110, अटल बिहारी वाजपेयी मंडल, बैरोला, सरस्वती शिशु मंडल, सेक्टर 56 में आयोजित हुए।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही है. बीते 10 साल में बीजेपी ने बंगाल के विकास के लिए ईमानदारी से काम किए. ऐसे काम को देखते हुए ही पूरा देश कह रहा है अबकी बार NDA सरकार 400 पार। वहीं, ‘परिवार’ वाले पर बयान पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहा है।

आज के कार्यक्रम में उमेश त्यागी, बीजेंद्र नागर, जुगराज चौहान, राजीव त्यागी, महेश अवाना, हरिश्चरन्द्र भाटी, महेश अवाना, गणेश जाटव, रवि कांत मिश्रा, गिरजा सिंह, गोपाल गौड़, लोकेश कश्यप, पंकज झा, कल्लू सिंह, सत्य नारायण महावर, निर्मल सिंह, रवि अवाना, प्रदीप चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About Author

Contact to us