November 18, 2025

नवीन गोयल के प्रयास ने 10 दिन के भीतर दो रोडवेज बसों का कराया है संचालन

Naveen Goyal

156 Views

ऋषि तिवारी


गुरुग्राम। उत्तराखंड के लोगों के लिए 10 दिन के भीतर दूसरी खुशखबरी यह है कि गत सप्ताह टनकपुर के लिए हरियाणा रोडवेज बस सेवा की शुरुआत के बाद अब दूसरे रूट राम नगर तक भी बस सेवा शुरू हो रही है। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के प्रयासों से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की हरी झंडी मिलने के बाद गुरुग्राम डिपो महाप्रबंधक विकास नरवाल ने बिना देरी किए इस काम को सिरे चढ़ाया है।

शुक्रवार को यहां बस अड्डे से राम नगर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुबह 9:00 बजे रवाना होगी। बस के संचालन के लिए बस अड्डा परिसर में ही औपचारिक कार्यक्रम करके बस की रवानगी की जाएगी। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक विकास नरवाल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल व उत्तराखंड के लोगों की संस्था कुमाऊं भ्रातृत मंडल के पदाधिकारी व यात्री मौजूद रहेंगे। नवीन गोयल ने बताया कि कुमाऊं भ्रातृ मंडल की ओर से इन दो बसों के संचालन के लिए अनुरोध किया गया था। जिसे उन्होंने हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तक पहुंचाया। मंत्री जी ने बिना कोई देरी किए बसों के संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

नवीन गोयल ने कहा कि नेक नीयत से किए गए प्रयास सार्थक हुए हैं। इसलिए पहले टनकपुर अब राम नगर के लिए बस सेवा शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के परिवहन बेड़े में चाहे नई बसों को शामिल करने की बात हो या नए रूटों पर बसों के संचालन की बात। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने तुरंत प्रभाव से लोगों को सहूलियत देने का काम किया है। गुरुग्राम के यात्रियों की तरफ से उन्होंने जब भी मंत्री जी से कोई बस चलाने का निवेदन किया तो उन्होंने सहर्ष उस पर जनता की भलाई के लिए का किया।

About Author

Contact to us