November 17, 2025

बहुचर्चित आसिफ हत्या काण्ड में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को दबौचा

asif murder case

292 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। जिला के रोजकामेव थाना के गांव खेडा खलीलपुर के बहुचर्चित आसिफ हत्या काण्ड में मुख्य आरोपी व 25 हजार रूप्ये के ईनामी आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवानी पुत्र रणबीर निवासी गांव खेडा खलीलपुर व 10 हजार रूप्ये के ईनामी आरोपी फिरे भाटी निवासी साकीपुर जिला गौतमबुद्वनगर उत्तरप्रदेश को एसटीएफ पलवल पुलिस ने सोहना से दबौचे है। पुलिस ने आगे कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें कि, जिला के गांव खेडा खलीलपुर निवासी आसिफ उर्फ सधु पुत्र जाकिर का अपहरण करके पीट-पीटकर हत्याकर दी गई थी जिसके बाद 17 मई 2021 को हत्या सहित अन्य विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें दर्जनभर नामजद में कई आरोपियों को पकडा गया है लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस पकड से बाहर चल रहे थे, जिनको रविवार को पुलिस ने दबौचा है।

About Author

Contact to us