कैम्प में एकत्रित हुआ 34 बहुमुल्य यूनिट रक्त

rakt dan shivir

69 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। क्लब सदस्य मनु जिंदल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक ब्लड डोनेशन एवं कार्डियक हेल्थ चेकअप कैंप आज एटीएस डोल्से सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया गया ।

कैम्प में 49 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया । 15 लोग हीमोग्लोबिन की कमी व अन्य कारणों से ब्लड डोनेट नहीं कर पाए और बाकी 34 लोगो ने ब्लड डोनेट किया । डॉ अजीत सिंह द्वारा लगाए गए निशुल्क ईसीजी कैम्प में 20 लोगो ने उसका लाभ लिया ।

आज के कैम्प में एलजी कंपनी की तरफ़ से एक उपहार भी दिया गया। कैम्प में विकास गर्ग, मुकुल गोयल, सचिन जिंदल, मनु जिंदल, मोहित बंसल, कपिल गर्ग , शुभम सिंघल, विनय गुप्ता, मनीष गुप्ता, राकेश शर्मा , अशोक सेमवाल, रामू भाटी, सोनू सिंघल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us