August 31, 2025

अपेक्स बिल्डर की तानाशाही के ख़िलाफ़ भारतीय किसान यूनियन भानु के धरने का 32 वा दिन

kishan unione me

7 Views

संदीप कुमार गर्ग


गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानू का अपेक्स बिल्डर सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद के तानाशाही को लगातार धरना चल रहा है आज की पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय NCR अध्यक्ष सुनील अवाना तथा संचालन विकास गुर्जर ने किया । पंचायत में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया ने कि जब तक हमारे कार्यकर्ता के पैसे का हिसाब नहीं हो जाता तब तक धरना चलता रहेगा ।

जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर राजकुमार नागर ने बताया कि ऐप्स बिल्डर का मालिक सतनाम सचदेवा के इशारे पर कई बार जबरदस्ती ऑफिस में घुसने का काम किया जा रहा है जो गलत है कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है जब तक हमारे पैसे नहीं मिल जाते तब तक किसी भी कीमत पर अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा, धोखा धडी में सतनाम के ऊपर 420,506 जैसे संगीन मुकदमे भी चल रहे हैं। ऐप्स बिल्डर का कार्य पूर्ण रूप से बंद है ।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रुपेश त्यागी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक यादव,राष्ट्रीय महासचिव मनोज प्रमुख, आशु ठाकुर,विकास गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा,ncr मीडिया प्रभारी सोनू अवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल बैसोया, विजय कौशिक ,अरुण, चेतन पंडित, श्याम दीक्षित ,तहसील अध्यक्ष दादरी भानु प्रकाश यशपाल नागर, ncr प्रमुख सतबीर मुखिया,अमन शर्मा, धर्मेंद्र, कल्लू जाट, भूरे यादव, अमित गोयल, विनय कौशिक मूलचंद, नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया बिलाल भाई, कार्तिक शर्मा, सुलेख सिंह, राजू चौधरी,जीवा राम,मनोज अग्रवाल,सुखबीर नागर ,मुनीम नागर ,जितेंद्र टाइगर,बंटी, एल पी ठाकुर सोनू भाटी, अमित शर्मा कपिल भाटी, कर्मवीर बैंसला,मोहन सिंह, अनिल भाटी,परिमल आनंद,आशिफ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

About Author

Contact to us