शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना

pooja

105 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री बासुदेवा नन्द सरस्वती महाराज के दिव्य आशीर्वाद से शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन यानि दस अक्टूबर को मां दुर्गा की कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना वैदिक पंडितो द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया की रामलीला मे पूर विधयाका विमला बाथम आर भाजपा के कारकर्ता चौधरी तेज सिंह, चौधरी नवाब सिंह इस पावन अवसर पर रात्रि आठ बजे से रामलीला मंचन के आठवें दिन लंका दहन और रामेश्वर पूजन संवाद प्रसंग का मंचन कलाकारों ने दिखाया। रामलीला कार्यक्रम में लंका दहन प्रसंग ने रामभक्तों में भक्ति और सेवा भाव का संचार किया।
आज की रामलीला मंचन देखने के लिए भंगेल बाजार, सलारपुर और गेझा के अलावा आस-पास के कई सोसाइटियों के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे। रामलीला कार्यक्रम को वैश्विक दर्शकों भी सरलता के साथ लाइव दर्शन करने के लिए यू ट्यूब चैनल पर प्रसारण किया जा रहा है।

इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राहुल भरद्वाज जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही इसके साथ इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा, विजयादशमी एवं श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक रामेंद्र सचान साथ में महर्षि रामलीला समिति के यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, विनोद दीक्षित, गिरीश अग्निहोत्री, ललन पाठक , शिशुपाल सिंह यादव, श्रीकांत ओझा, विनोद श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला ,संजय सिन्हा ,एस पी गर्ग ,कमलेश यादव एवं अजित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण तथा नगर के हजारों धर्म प्रेमी जनमानस मौजूद थे।

About Author

न्यूज

Contact to us