केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल मीडिया के माध्यम से किया सभा को संबोधित

35 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नोएडा के शिवालिक पार्क में शनिवार शाम आयोजित जनसभा खराब मौसम के चलते स्थगित हो गई। जनसभा स्थल पर पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं को उन्होंने फोन पर संबोधित करते हुए सांसद डा.महेश शर्मा को रिकार्ड मतो से जिताने की अपील की और साथ—साथ खराब मौसम के चलते नोएडा न आ पाने पर क्षमा मांगते हुए विजय जूलूस में जरूर शामिल होने की बात कहीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के विकास के लिए भाजपा ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर हाइवे और औद्योगिक विकास और विदेशी निवेश को याद दिलाते हुए यहां के लोगों से अपील किया कि वे भाजपा प्रत्याशी को जिताकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के चलते वह जनसभा में नहीं आ पाए, लेकिन उनका गौतम बुद्ध नगर के लोगों से नाता सदैव जुड़ा हुआ है।

भारी भीड़ जुटी थी जनसभा में
नोएडा के सेक्टर-33 में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा में भारी भीड़ एकत्र हुई थी। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा नोएडा शहर जनसभा में उमड़ पड़ा हो। राजनैतिक विश्लेषक इस जनसभा को अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जनसभा बता रहे हैं। यह अलग बात है कि अमित शाह को अपने सामने देखने तथा उनका भाषण सुनने आए नोएडा के नागरिक अमित शाह के न आने से निराश नजर आए। इस दौरान नोएडा क्षेत्र के भाजपा के सभी बड़े नेता तथा नोएडा के सांसद व प्रत्याशी डा. महेश शर्मा जनता को संबोधित करते हुए नजर आए। भाजपा के सभी नेताओं ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को आपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस जनसमर्थन को देखकर साफ है कि नोएडा सीट से डा. महेश शर्मा ऐतिहासिक अंतर से चुनाव जीतने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह को दुबारा नोएडा बुलाने की योजना पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।

ठाकुर बिरादरी के सपा के कद्दावर नेता मदन चौहान हुए भाजपा में शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नोएडा में आयोजित सभा में समाजवादी पार्टी को अलविदा कहते हुए सपा के कद्दावर नेता मदन चौहान आज भाजपा में शामिल हो गए। वह गढ से तीन बार विधायक तथा उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे थे। मदन चौहान स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह के खासे नजदीकी बताए जाते थे तथा उनका समाजवादी पार्टी में एक बड़ा कद था। उनके छोटे भाई अशोक चौहान नोएडा विधानसभा से पूर्व में सपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उनके सपा छोड़ने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, वहीं भाजपा से ठाकुर बिरादरी की नाराजगी पर भी विराम लगा है। बताया जाता है कि मदन चौहान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठाकुर बिरादरी के एक बड़े नेता हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष और जेवर विधान सभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मनोज चौधरी ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके अलावा कुछ अन्य नेताओं ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

About Author

Contact to us