गोपीनाथ बाजार के दुकानदारों का दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन

55 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले गोपीनाथ बाजार के लोगों को कैंटोनमेंट बोर्ड का टैक्स नोटिस भेजा गया। टैक्स नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों का गुस्सा पनप उठा। लोगों ने बुधवार को अपनी दुकान बंद कर दुकानों पर काले झंडे लगा दिए और साथ ही काफी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग इकट्ठा होकर कैंटोनमेंट बोर्ड के दफ्तर पर जाकर धरना प्रदर्शन कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान लोग सड़क पर बैठ गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को समझने की बहुत कोशिश की। उन्होंने कहा कि दिल्ली छावनी बोर्ड के अधिकारियों से उनकी मुलाकात कर समस्या के बारे में चर्चा की जाएगी। इस बात पर दुकानदार और स्थानीय लोग शांत हुए हैं।

अब देखना होगा है कि चुनाव के मौसम में गोपीनाथ बाजार और दिल्ली कैंट इलाके के लोगों के इस मांग पर आखिर सरकार क्या करती है। क्योंकि अगर इसी तरह से इन लोगों की नाराजगी रही तो निश्चित तौर पर चुनाव में इसका असर पड़ सकता है। गोपीनाथ बाजार की दुकानदारों और स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि अगर उनकी समस्या दूर नहीं हुई तो उनका धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

About Author

Contact to us