भाजपा ज़िला कार्यालय में वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता

BJP Officeme

52 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। मंगलवार को भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता और एक वक़्फ़ जन जागरण अभियान को लेकर ज़िला कार्यालय का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी रहे ज़िला कार्यशाला की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की वक़्फ़ बोर्ड जन जागरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी जी ने कहा कि पहले वक़्फ़ बोर्ड में कोई पारदर्शिता नहीं थी पहले वक़्फ़ में किसी की भी असल संपत्ति पर दावा करके उसे ले लेनें का काम होता था।

असल मालिक को कोई कोर्ट का रास्ता न होता था और आज के वक़्फ़ सुधार से वक़्फ़ से किसी भी मुस्लिम को कोई नुक़सान नहीं है इसको लेकर भाजपा मुस्लिम समाज की बस्तियों में छोटी छोटी गोष्ठी से लेकर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमे अल्पसंख्यक समाज के लोगों की सहभागिता बड़ी संख्या में रहे और उसके लिये जन जागरण अभियान व्यापक रूप से चलेगा जिसमे युवाओं के साथ महिलाओं के भी द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर जन जागरण चलेगा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा 20 अप्रैल से 10 मई तक जन जागरण अभियान पूरे गौतमबुधनगर में चलाया जायेगा वक़्फ़ सुधार के विषय विपक्ष जो भ्रांतियां भ्रम फैला रहा है।

उसको दूर करने के लिये वक़्फ़ सुधार के पत्रक के माध्यम से जानकारी देने का काम युवा संवाद युवा मोर्चा द्वारा किया जायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि वक़्फ़ सुधार अधिनियम की जानकारी गाँव गाँव घर घर पार्टी द्वारा पत्रक विवरण से देनें का कार्य करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी देवा भाटी दीपक भारद्वाज कार्यक्रम संयोजक पवन रावल सतेन्द्र नागर कर्मवीर आर्य राहुल पंडित वीरेन्द्र भाटी सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी अरुण शर्मा सुनील भाटी मुकेश चौहान अर्पित तिवारी मनोज शिसोदिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।

About Author

न्यूज

Contact to us