श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा

58 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शनिवार को श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार दूसरे सप्ताह भी चिलचिलाती धूप में बिल्डर की नाजायज लूट एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने के खिलाफ मोर्चा खोला है श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है जिसकी मांग एवं शिकायत निवासी पिछले करीब 5-6 साल से करते आ रहे हैं लेकिन श्री ग्रुप बिल्डर ने आज तक ना तो मूलभूत सुविधाओं एवं जानमाल से संबंधित पेंडिंग प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया और ना ही कोई इरादा दिखा रहा है।

देखा जाए तो करीब 8 से 10 सालों से सोसाइटी चल रही है इसके बावजूद ना तो सोसायटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स है, पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज है जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है ना ही स्विमिंग पूल चालू है और ना ही क्लब हाउस पूरा बनाया है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है फ्लैट मालिकों को फ्लैट खरीदने के बाद एनओसी मिलने के बाद भी offer of possession की तारीख से कैम चार्ज का नाजायज बकाया डिमांड चार्ज किए जा रहे हैं जबकि निवासियों का कहना है कि कैम चार्ज फ्लैट हैंडओवर की तारीख से होना चाहिए उसके पहले से नहीं लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है और भी बहुत सारी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।

बता दे कि निवासियों को पता चला है कि उत्तर प्रदेश सरकार की डूबे हुए प्रोजेक्ट को रिवाइव करने की नयी पॉलिसी के अनुसार श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी को हवेलिया ग्रुप को को-डेवलपर के रूप में आवंटन कर दी गई है जिसके बाद अब सोसायटी के हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए हैं, क्योंकि अब बिल्डर एवं सोसायटी के असली मालिक का ही पता नहीं चल पा रहा है और बिल्डर की गुंडागर्दी एवं तानाशाही पूरे चरम पर है, जगह जगह हवेलिया ग्रुप के बाउंसर रूपी लोग घूमते रहते हैं और अवैध तरीके से निवासियों के साथ अन्याय करने की योजना बनाते जा रहे है जिससे निवासियों में पूरी तरह से डर का माहौल है और निवासियों के हिसाब से ये दोनों कंपनियों के बीच की डील गैरकानूनी है क्योकी उत्तर प्रदेश रेरा के नियम एवं क्लॉज 15 (1) के अनुरूप ऐसे किसी भी डील में दो-तिहाई आवंटियों से सहमति लेनी चाहिए लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ है एवं आज तक हवेलिया ग्रुप के मालिको एवं श्री ग्रुप के मालिको ने निवासियों से एक बार भी खुले मंच पर कोई बात नहीं की, अतः यह डील ही गैरकानूनी एवं फ़र्ज़ी है जिसमे सिर्फ और सिर्फ निवासियों को लूटने के कार्ययोजना तैयार की गयी है।

आज श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार दूसरे सप्ताह भी बिल्डर की नाजायज लूट एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने के खिलाफ मोर्चा खोला जिसमें पहले रेजिडेंट बिल्डर के हाई ग्रीन्स कंपनी वाले मेंटेनेंस ऑफिस में पहुंचे जहां पर सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद थे और बिल्डर के द्वारा आज की मीटिंग के लिए एक बहुत ही साधारण से 1-2 रिसेप्शन पर बैठने वाले एग्जीक्यूटिव एम्प्लॉई को हमारी मांगो एवं दर्द को सुनने के लिए आगे कर दिया जिनसे बात करके कुछ भी हासिल नहीं हुआ क्योंकि इन लोगों के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं था जिससे ये लोग कोई भी छोटा से छोटा निर्णय भी ले सके

जब भी निवासीगण बिल्डर के किसी जिम्मेदार व्यक्ति, अधिकारी या फिर डायरेक्टर्स से मिलने की कोशिश करते है तो निवासियों को या तो निराशा हाथ लगती है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिलता है वो किसी भी हाल में कोई भी ना तो काम पूरा करने का अधिकार रखता है और ना ही उसके पास कोई निर्णय लेने की छमता एवं अधिकार होता है तो ऐसे मीटिंग करने से भी कुछ नहीं होता है, आज भी निवासियों के इतने निवेदन के बाद बड़े ही शार्ट नोटिस पर ईमेल के माध्यम से एक एग्जीक्यूटिव एवं रिसेप्शन लेवल के किसी महिला एग्जीक्यूटिव को निवासियों से मिलने के लिए अधिकारित कर दिया जोकि सिर्फ और सिर्फ निवासियों की मूलभूत एवं जानलेवा समस्याओं के साथ एक खिलवाड़ है आज की इस मीटिंग में हम निवासियों के तरफ से भी सिर्फ और सिर्फ सोसाइटी की महिलाये शामिल हुई जिसमे कुछ भी हासिल नहीं हुआ क्योकि इन दोनों फ्रॉड बिल्डर्स ने निवासियों के साथ एक भद्दा मजाक किया था और सिस्टम को एक सवाल के घेरे में खड़ा कर दिया कि इन फ्रॉड बिल्डरो से ज्यादा पावरफुल कोई और नहीं है और वो जो चाहे वो पूरा कर सकते है।

उसके बाद निवासी बिल्डर के सेल्स एवं प्रोजेक्ट ऑफिस पहुचे वहां पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला और जो मिले उन्हें भी निवासियों का सालों पुराना दर्द एवं जानमाल के साथ होने वाले खतरे को समझने की कोशिश करते और उल्टा वो सब तो निवासियों के इन दर्द एवं मांगो पर हसते हुए देखे गए जोकि अपने आप में बहुत दर्दनीय है और यही बात निवासियों को इस कड़ी धूप एवं दोपहर में अपनी मांगो को रखने के लिए मजबूर कर रहे है

अब निवासियों को डर है कि बिल्डर अपनी ताकत का फायदा उठाते हुए निवासियों के ऊपर झूठी धाराओं में पुलिस एफआईआर कराकर निवासियों की आवाज को दबा सकता है। शनिवार के इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सोसायटी के सैकड़ों निवासियों पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा शामिल हुए और अब यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।

About Author

Contact to us