तीन फैक्टर ही हराएंगे पीएम मोदी को चुनाव ; तेजस्वी यादव

84 Views

भवेश कुमार


पटना। प्रधानमंत्री मोदी की तीन महबूबा है और इन तीन महबूबा की वजब से पीएम मोदी को चुनाव हारवा रही।चुनाव प्रचार के लिए जाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि आज प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम तक मैं 251 जनसभाएं पूरी कर लूंगा। ‘इंडिया’ एलायंस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तीन महबूबा है। सबसे प्रिय महबूबा बेरोजगारी है। दूसरी गरीबी है और तीसरी महंगाई है। इन तीन महबूबा की वजब से पीएम मोदी को चुनाव हारवा रही है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब से हमने कहा है कि हमारे चाचा नीतीश कुमार 4 जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं। तब से वे प्रचार के लिए बाहर नहीं निकले हैं और प्रशासन का काम गर्वनर देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा ले रहे हैं ।

जेडीयू अपनी सीटों पर लगी है और बीजेपी अपनी सीटों पर लगी है। यह चीजें जो दिखाती है कि 4 जून के बाद कुछ बड़ा होगा।पीएम मोदी कन्याकुमारी जा रहे हैं।

इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मार्केटिंग करने जा रहे हैं। फोटो खिंचवाने जा रहे हैं। शूटिंग करने जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। बिना कैमरे के जाइए। उन्हें कैमरे के बिना ध्यान करना चाहिए।

About Author

Contact to us