नोएडा प्राधिकरण की टीम ने की अतिक्रमण पर कार्रवाई

60 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर 159 स्थित मेन रोड टाटा कंपनी के सामने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान वर्क सर्किल-10 की तरफ से चलाया गया है और इस अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर झुग्गी बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, अभियान के चलते नोएडा प्राधिकरण की टीम ने करीब दो हजार वर्गमीटर की जमीन को अवैध कब्जे से भी मुक्त कराया। इसकी बाजार कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 में भी भू-माफियाओं के द्वारा हिंडन पुश्ता के डूब क्षेत्र में बनी कॉलोनियों के आवागमन के लिए मिट्टी का भराव कर रास्ता बनाया जा रहा है। प्राधिकरण की टीम ने लगभग एक हजार वर्गमीटर पर मिट्टी का भराव कर बनाए गए रास्ते को हटवा दिया। इस भूमिक की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। नोएडा प्राधिकरण ने दो स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के चलते लगभग 9 करोड़ रुपये की तीन हजार वर्ग मीटर जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया।

About Author

Contact to us