क्‍या दिल्‍ली में केजरीवाल सरकार मुफ्त पानी के बदले बीमारियां बांट रही है

delhi ral board

58 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। उत्तम नगर के मोहन गार्डन के कई इलाकों में आए दिन पानी खराब आ रहा है। जिसमे घर का मोटर चालू करने के बाद पूरा टंकी का पूरा पानी ख़राब हो जाता है जिसमें कम से कम हर इलाके में 500 से 1000 लीटर तक की टंकिया है जो ख़राब पानी मिल जाने से उन्हे पानी पूरा निकाल फिर से भरना पड़ता है।

गौरतलब होगा कि दिल्‍ली जल बोर्ड द्वारा सप्‍लाई कराई गई पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ध्‍वस्‍त मालूम पढ्ती है, जिसमें देखा जाए तो गंदे पानी की वजह से आये दिन आम आदमी को कम से कम 10,000 लिटर पानी एक व्‍यक्ति का पानी खराब हो जाता है जाे दिल्‍ली सरकार देकर और खराब पानी की मिलावट कर उसे वसूल कर रही है। जो कि दिल्‍ली में 20000 लिटर पानी दिल्‍ली सरकार आम आदमी को फ्रि दे रही है। जिसमें अब देख सकते है कि गंदे पानी मिल जाने की वजह से उत्तम नगर में मोहन गार्डन साउथ वार्ड (25S), मोहन गार्डन नॉर्थ वार्ड (26S), नवादा वार्ड ( 27S), उत्तम नगर वार्ड (28S) और बिंदापुर वार्ड (29S) कई वार्ड है जिसमें आये दिन 24 घंटे गंदे और बदबू दार पानी की आवा जाही है जो कि देखा जाए तो सरकार आम आदमी को 20,000 लिटर महिना पानी फ्रि दे रही है जिसमें अब देखा जाए तो 10,000 लिटर पानी खराब कर वसूल कर रही है।

आपको बता दे कि उत्तम नगर में दिल्ली जल बोर्ड के पानी 24 दिन ख़राब आते है जिसमे दिखा जाये तो कही न कही पानी की लाईनो में खराबी बताई जा रही है जो की इसका जवाब मोहन गार्डन के अधिकारी नहीं दे रहे है क्युकी एक सर्वे में मालूम किया गया है की जो बदबूदार पानी हर दम आते है ये कही न कही पाईप लाइनों में लीकेज या खराबी के कारन हो रहा है जो की दिल्ली जल बोर्ड में ऑनलाइन कम्प्लेन तो हो जाते है लेकिन अधिकारी कोई काम नहीं करते सबसे ज्यादा मोहन गार्डन में मैनेजर और जनरल मैनेजर है जो कि यहा आम आदमी से लेकर रिपोर्टरों से मिलना पसंद नहीं करते है।

क्‍योंकि दिल्‍ली जल बोर्ड में कितनी शिकायते है और कितनी शिकायते दिल्‍ली सरकार सीएम केजरीवाल के पास है लेकिन इस पर कार्यवाही का नाम नहीं लिया जा रहा है बल्कि मोहन गार्डन में अधिकारी तो बोलते है जहा कंपलेन करना कर लो जिसे जो करना हम देख लेगे। देखा जाए तो यहां हर महिने रिडिग के लिए भी कोई जल बोर्ड के अधिकारी नहीं आते और ना ही यहां हर महिने दिल्‍ली जल बोर्ड के बिल भी नहीं भेजे जाते है। बल्कि यह सब सिर्फ ज्‍यादा से ज्‍यादा बिल ना भरने पर पानी बंद करने के लिए जरूर ही पहुच जाते है।

About Author

Contact to us