ऋषि तिवारी
नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सुनील गुप्ता जी एनसीआर अध्यक्ष एवं नोएडा चेयरमैन की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर आयोजित की गई इस बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम सुनील गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया इस बैठक में डॉ संजय गुप्ता अध्यक्ष रामाज्ञा स्कूल (ग्रुप) को जिला गौतम बुद्ध नगर का मुख्य संरक्षक एवं राजकुमार गर्ग चेयरमैन एवरग्रीन स्वीट्स एवं ग्रुप को प्रदेश में जिला गौतम बुद्ध नगर की तरफ से नामित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए मुकुंद बिहारी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश एवं जिलों की समितियां बनने के उपरांत अगली बैठक आगरा में होगी इस बैठक में उन्होंने एनसीआर अध्यक्ष को नोएडा ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारी/विशिष्ट व्यापारियों के साथ आने के लिए आमंत्रित किया एवं नोएडा महानगर के पदाधिकारीयों को प्रदेश सदस्यता भी ग्रहण कराई गई इसके बाद व्यापारियों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
नोएडा चेयरमैन द्वारा व्यापारियों से संबंधित कुछ सवाल उठाये गए और उनसे उनके समाधान हेतु सरकार से बात करने के लिए कहा गया इस बैठक में अध्यक्ष सुधीर चन्द्र पोरवाल, वरिष्ठ महासचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, फूल सिंह यादव संगठन महामंत्री, राहुल भाटिया महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, गोविंद अग्रवाल उपाध्यक्ष, विक्रम सेठी उपाध्यक्ष, नवीन पोरवाल, जेएस बेदी, सुनील वर्मा, डॉक्टर शैलेंद्र पोरवाल सचिव, धर्मवीर बंसल, आर के गुप्ता के सहित ग्रेटर नोएडा एवं दादरी के पदाधिकारी भी इस बैठक मे उपस्थित रहे।