आईएआरआई पूसा ने केवीके जाले दरभंगा में किया धान एवं मूंग बीज वितरण

vitran dhan

153 Views

हिन्द प्रभात समाचार संवाददाता


समस्तीपुर। अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कृषकों को धान की नवीन उन्नत प्रजाती के बीज किया गया वितरित। समस्तीपुर पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय ‘‘खरीफ फसल उत्पादन तकनीकी सह बीज वितरण’’ कार्यक्रम 21 जून 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले, दरभंगा पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कृषकों को धान की नवीन उन्नत प्रजाती पूसा सुगन्ध-5 (200 कृषको) अरहर की पूसा-151 नवीन उन्नत प्रजाती (30 कृषको) एवं मूंग की पूसा विशाल (30 कृषको) कुल 200 कृषको को वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा के.के. सिंह एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले, दरभंगा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा दिव्याशु शेखर ने अनुसूचित जाति के कृषकों को बीज वितरित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कृषको को अधिक आय प्राप्त करने के लिए धान, अरहर एवं मूंग की अधिक पैदावार प्राप्त करने की नवीन उत्पादन तकनिकी की जानकारी प्रदान किए। इस कार्यक्रम में संस्थान के शशीमाला एवं सुशील कुमार इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लिया।

About Author

Contact to us