ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-113 नोएडा में पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप के साथ गिरफ्तार किए गए तीन बदमाशों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की और बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 5 लग्जरी कारें भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एनसीआर में पहली बार पीसीआर पर आये अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 3 चार पहिया वाहन चोरों से पूछताछ व निशादेही के दौरान चोरी के 5 चार पहिया वाहन बरामद व एक अन्य शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने 21 जुलाई को 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था।
इनमें मुख्य रूप से सोनू ,मोनू, खलील, राजेश कक्कड़, अली शेर, प्रमोद आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की 10 लग्जरी कारें बरामद की थी। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गैंग के सरगना सोनू और मोनू तथा खलील को चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया। इनसे घहनता से पूछताछ की गई। इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी करके छुपा कर रखी गई पांच लग्जरी कारें बरामद की है। उन्होंने बताया कि इनके एक साथी अन्नू उर्फ हेमराज पुत्र सतीश कुमार निवासी काली मंदिर के पास कांगड रोड पातरान थाना सदर जनपद पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है।